राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह टीम ने जीते 2 स्वर्ण और 4 रजत पदक
गिरिडीह : रांची के खेल गांव में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक हुए तृतीय भगवान बिरसा मुंडा ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह से 6 खिलाड़ी कोच आकाश कुमार स्वर्णकार और रोहित राय के नेतृत्व में गए थे।जिसमे से 5 खिलाड़ीयों ने पदक जीत गिरिडीह का मान बढ़ाया।
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया की 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रांची के खेल गांव में हुए भगवान बिरसा मुंडा ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई।जिसमे गिरिडीह के 6 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ी पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे ।
अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए उदय कुमार और विकास कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे वहीं आरव कुमार, राहुल कुमार राय, आयूष कुमार दास रजत पदक अपने नाम करने में सफलता हासिल किए। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के अलग-अलग 28 राज्यों से लगभग 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।जिसमे गिरिडीह के खिलाड़ी एक बार फिर अपना परचम लहराने में कामयाब रहे।
महासचिव ने बताया की ये प्रतियोगिता इस वर्ष की आखिरी प्रतियोगिता थी और गिरिडीह के ताइक्वांडो खिलाड़ी इस वर्ष जितने भी राज्य स्तरीय से ले कर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता हुए सब में पदक जीत कर यहां के खिलाड़ियों ने गिरिडीह का नाम रौशन करने का काम किए है। गर्व के साथ कह रहा हु कि गिरिडीह जिला का एक मात्र ताइक्वांडो खेल संघ है जिनके खिलाड़ी लगातार राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर पूरे गिरिडीह जिला को गौरांवित होने का अवसर दे रहे है।
खिलाड़ियों के फिर एक बार इस उपलब्धि के लिए गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक निर्भय कुमार शाहबादी, अध्यक्ष शमीर शर्मा, महासचिव अमित स्वर्णकार के अलावा जिला संघ के आकाश कुमार स्वर्णकार, प्रसून सिंह, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार, मनोहर वर्मा, राजकुमार साव, पंकज कुमार इत्यादि ने सभी विजेता खिलाड़ियों और कोच आकाश स्वर्णकार तथा रोहित राय को अपनी शुभकामना दी।