प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बच्चों के बीच साइकिल का हुआ वितरण
गिरिडीह : प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक के हाथों साइकिल वितरण किया गया। मौके पर संबंधित विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे। इस दौरान दर्जनों स्कुल के बच्चों को साईकिल देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चों से कहा कि झारखंड सरकार साईकिल वितरण कर छात्रों के अध्ययन क्षमता को और भी सुगम बनाने की उद्देश्य से यह योजना लायी है इसलिए इस योजना का लाभ लेते पढ़ाई में और मेहनत करना है ताकि शिक्षा का स्तर में और भी इजाफा हो सके।
पत्रकारों से बात करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं में शिक्षण क्षमता में और भी कुशलता लाने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया जा रहा है ताकि बच्चे अपने घर से अपने विद्यालय तक सुगमता से पहुंच सके और एक भी बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके।बहरहाल साइकिल वितरण के दौरान स्कूली बच्चों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया।