लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट द्वारा उसरी फॉल में किया गया वनभोज
गिरिडीह :- लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा आज सभी सदस्यों के साथ गिरिडीह के मशहूर पर्यटन स्थल उसरी फॉल में वन भोज का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
उक्त वन भोज कार्यक्रम में हमारे क्लब के निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, निदेशक लायन राजेश गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा ,जॉन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश ,क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद सचिव लायन सुदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन राहुल प्रसाद, सह- कोषाध्यक्ष लायन गौतम सागर ,लायन राहुल कुमार, लायन राहुल बर्मन, लायन सुजीत लोहानी, लायन उदय भवानी, लायन गुंजन कुमार शर्मा, लायन रवि कुमार राज ,लायन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ,लायन डॉक्टर दीपक कुमार, लायन शत्रुघ्न सिंह, आमंत्रित सदस्य लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज एवं अन्य लायन साथियों के द्वारा बनभोज कार्यक्रम में अपना-अपना लुफ्त उठाएं और आनंद लिए ।नए साल के दूसरे को सारे लोगों को शुभकामनाएं दिए।