जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षौल्लास के साथ मनाया गया

कार्यक्रम के दौरान जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बगड़िया सचिव संगीता बागेड़िया एवं अन्य विशिष्ट अतिथि निल रतन खेतान मनोज शंघाई इत्यादि मौजूद रहे। राष्ट्रभक्ति ने नृत्य, सामाजिक जागरूकता तथा स्त्री शिक्षा पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।देश के महान सुर वीरों को आजादी के योद्धाओं को उनके जीवन बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय जी ने देश के प्रति युवाओं को जागृत होने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए हम सभी भारतवासियों को देशभक्ति के प्रति सजक रहने की आवश्यकता है और वैसे ही युवा एक अच्छा शिक्षक बनकर देश की सेवा करेंगे जो देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत हो अच्छा शिक्षक ही एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बगड़िया ने छात्र-छात्राओं से जीवन में अच्छे शिक्षक बनने के लिए मूल मंत्र सेवा प्रेम पवित्रता दान ध्यान और समझ जैसे मंत्रों को अपने जीवन में उतरने की बात कही उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी के बिना व्यक्ति का जीवन संपूर्ण नहीं हो सकता।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापिका वंदना चौरसिया ने सभी फेयरवेल का मंच संचालन किया, जिसमें महाविद्यालय स्तर पर सत्र 2022-24 के प्रथम तीन उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इसी सत्र के अन्य छात्रों को सर्वाधिक सक्रिय भूमिका, सर्वाधिक उपस्थित के लिए भी पुरस्कृत किया गया ।
योग में उत्कृष्ट पर प्रदर्शन करने वाले छात्र को एक सेमेस्टर की फीस उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान पुरातन छात्र कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सत्रों के प्रशिक्षु मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल कुशवाहा प्राध्यापिका बीना झा, माधुरी कुमारी रजनी कुमारी, आशा मिंज तथा प्राध्यापक आर्गो चटर्जी, आनंद कुमार पांडे ,अरनव समानता, मृत्युंजय मिश्रा, अशोक पटेल, योगेश्वर उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार, पंकज गुच्छैत ,अमित कुमार इत्यादि का अहम योगदान रहा तथा सक्रिय भूमिका में सत्र 2024 26 के छात्राओं की भूमिका रही।