मां छिन्नमस्तिके पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर

मां छिन्नमस्तिके पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 12 सिरसिया स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में होने वाले मां छिन्नमस्तिका पूजा की लेकर तैयारी जोरो पर हे।वार्ड पार्षद अजय रजक ने मंदिर परिसर के आस पास साफ सफाई करवाकर परिसर को स्वच्छ करने का कार्य शुरू कर दिया।साथ ही खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त किया ताकि रात के समय में भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

oplus_2

वार्ड पार्षद अजय रजक ने कहा कि मां छिन्नमस्तिका की पूजा सिरसिया वासी बड़े ही धूम धाम से लगभग 100 वर्षों से भी अधिक समय से करते आ रहे हे।माघ महीने के षष्ठी से ही पूजा आरंभ हो जाएगी।जिले के साथ साथ अन्य जिलों से भी लोग इस मंदिर में पूजा करने आते हे।पूजा में नगर निगम ओर उनके द्वारा कोई कमी नहीं रहेगी,विशेष कर साफ सफाई पर जोर रहेगा।

oplus_0

मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष टीपन सिंह,पुजारी,छोटू राम,गोविंद यादव सहित कई कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

 

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *