कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को हमलोग भारत के संविधान की सराहना करते हैं जो हमें समान अधिकार स्वतंत्रता और न्याय देता है।उन्होंने स्कूली बच्चों से सभ्य एवं संस्कारी नागरिक बनने के साथ – साथ देश के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका तय करने की अपील की।
निदेशक राजीव रंजन सिंह ने बच्चों को शिक्षित होकर कौशल विकसित करके और नई तकनीकों को अपनाकर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य राघव भोक्ता ने युवाओं से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए देश के प्रति वफादार रहने की बात कही।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत – प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिखा स्वर्णिमा, प्रीति कुमारी, मो0 जियाउद्दीन, सावन मिश्रा, रश्मि लहरी, पंचानंद कुमार, संजय विश्वकर्मा, प्रिंस कुमार, नीतू सिंहा समेत सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।