रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा सीसीएल डी ए वी में रोज गार्डन विकसित किया गया

गिरिडीह : मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के सचिव राजेंद्र तर्वे और पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया का वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए क्लब के द्वारा सीसीएल डी ए वी स्कूल के प्रांगण में रोज गार्डन विकसित किया गया ,जिससे स्कूल का प्रांगण अच्छा दिखे।
इस प्रोजेक्ट को सुचारु रूप से संपन्न कराने में प्रोजेक्ट अध्यक्ष अनिल मिश्रा , क्लब के अध्यक्ष सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सचिव राजेंद्र तर्वे, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकास सिन्हा, सीए राकेश कुमार, रेखा तर्वे , मनीषा क छापरिया,सीसीएल डी ए वी स्कूल के प्राचार्य ओपी गोयल, शिक्षिका शबाना रवानी, शिक्षक विजय पाठक, शिक्षक नियाज़ ए खान , शिक्षक बी घोषाल आदि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।