उत्पाद विभाग द्वारा हीरोडीह थाना अंतर्गत ढाब गांव में अवैध नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया उद्भेदन

गिरिडीह : उत्पाद विभाग के द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर हीरोडीह थाना के अंतर्गत ढाब गांव में अवैध विदेशी शराब बनाने वाले नकली फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।
जब्त प्रदर्श:-
अवैध सुषव-60 लीटर
नक़ली लेबल-1000 पीस
नक़ली ढक्कन-2500 पीस
ख़ाली बोतल-2000 पीस
छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया।