शहर के बरगंडा स्थित कृष्णा हाइट्स में फिटनेस फैक्ट्री जिम का हुआ उद्घाटन

गिरिडीह : शहर के बरगंडा स्थित कृष्णा हाइट्स में फिटनेस फैक्ट्री जिम का सोमवार को भाजपा के वरीय नेता सह रिटायर इंजीनियर विनय सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस जिम के खुल जाने से युवाओं में काफी उत्साह है।
उद्घाटन समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि युवाओं के शरीर शौष्ठव और फिटनेस को देखते हुए इस जिम को खोला गया है। इसके लिए संचालक रवि राज पीयूष तिवारी समेत जिम से जुड़े तमाम सदस्य बधाई के पात्र हैं। यहां युवा वर्ग आकर अपने फिटनेस को मजबूती देंगे और कुछ समय देकर शरीर से स्वस्थ रहेंगे।
संचालक रवि राज ने सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं की सोच और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस नए जिम का उद्घाटन किया गया है। यहां लोगों को फिटनेस व स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं दी जाएगी। यही नहीं उनके दिनचर्या से जुड़े भोजन का भी मोनेटाइरिंग किया जायेगा.
इस मौके पर कांग्रेस नेता समीर राज चौधरी डॉक्टर सीके सिंह डॉक्टर पूजा तिवारी राजीव तिवारी कुणाल सिंह राजीव सिंह मृगेंद्र सिंह आशीष सिंह साकेत सिंह रोहित जमुआर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।