प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल में दशम वर्ग के छात्रों की मनाई गई विदाई समारोह

शुक्रवार को प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल पाण्डेडीह, सिरसिया गिरिडीह में दशम वर्गों के छात्र एवं छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी साथ ही दशम वर्ग के बच्चों को उपहार देकर भी सम्मानित किया गया।
प्रिंसिपल श्री श्याम सुंदर प्रसाद वर्मा ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा छात्र एवं छात्राओं को एक माली की भांति गढ़ा गया और प्रतिभा को तरासा गया यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है ये बच्चे स्कुल की आन बान और शान है यदि बच्चों को सही दिशा दी जाए तो बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लीलावती वर्मा मेनका महतो ज्योति सिन्हा उमा भारती सुरभी सिन्हा मुस्कान गुप्ता लवली सिन्हा विनोद राय अरुण राना रश्मि कुमारी बसंत आनंद आदि लोग की सराहनीह भूमिका रही।