खंडोली और वाटर फॉल का गिरिडीह एसपी ने किया निरीक्षण

खंडोली और वाटर फॉल का गिरिडीह एसपी ने किया निरीक्षण
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस अब नए साल 2025 के आगमन को लेकर जिले के पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भीड़ को देखते हुए तैयारी में जुट गई है। उनका सुरक्षा व्यस्था कैसा हो, और पर्यटन स्थलों में सैलानी शराब से दूर रहें। इसे लेकर एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के गिरिडीह धनबाद रोड स्थित वाटर फॉल और खंडोली पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण किया।

इस दौरान उनके साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी पुलिस जवानों के साथ निरीक्षण में शामिल थे। Sp ने वाटर फॉल के एक एक लोकेशन को देखा, और जरूरत के अनुशार वाटर फॉल में पुलिस जवान तैनात करने का निर्देश दिया। और कहा कि 25 दिसंबर से लगातार 4 जनवरी तक सैलानियों के हर गाड़ियों को वाटर फॉल के इंट्री गेट पर रोकना है। किसी सूरत में गाड़ियों को अंदर नहीं आने देना है। एसपी ने फॉल के बहने वाले झरने के समीप डेंजर जोन चिन्हित करते हुए डेंजर जोन लिखने का निर्देश दिया। और कहा कि महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाए। हर हाल में ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखना है और सख्ती से निपटना है। जो पिकनिक स्पॉट पर महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी करते दिखे।

वहीं खंडोली के निरीक्षण के दौरान एसपी ने बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को अलर्ट मोड पर रहने का सुझाव दिया। कहा कि शराब नहीं पीने के लिए लोगो से पहले अपील करे, नहीं मानने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में एक पल भी देर नहीं करे, उन्हें वही से पकड़ कर गिरफ्तार करे। और जेल भेजे। किसी सूरत में किसी तरह का पैरवी नहीं होना है।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *