प्रकाश पुंज विद्यालय पांडेयडीह के बच्चों ने नेताजी के जयंती मौके पर निकाली प्रभात फेरी
गिरिडीह : गुरुवार को प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल पाण्डेडीह, सिरसिया, गिरिडीह में भारत रत्न महान विभूति नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पुनीत अवसर पर शिक्षकों एवं सैकड़ो बच्चों द्वारा रैली व झांकी निकाली गई नेताजी के लोकप्रिय नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, दिल्ली चलो , सरफरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुएं कातिल में है, जैसे नाराओं से उनकी यादों को ताजा कर दिया यह रैली पाण्डेडीय विद्यालय से निकलकर शीतलपुर ,बिरसा मोड, सिरसीया ब्लॉक होते हुए रैली पुण: प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल में आकर समाप्त हुआ।
मौके पर प्रिंसिपल श्याम सुंदर प्रसाद वर्मा जी ने कहा कि नेताजी की जयंती युवा पीढ़ी बच्चों के आदर्श एवं प्रेरणा के अनमोल स्रोत है नेताजी हमारे देश की आन बान और शान है हमारे ये बच्चे कल के गांधी ,सुभाष , और पटेल है परंतु इनका भविष्य उत्तम शिक्षा पर ही निर्भर है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लीलावती वर्मा बसंत आनंद मेनका महतो उमा भारती सुरभी सिन्हा ज्योति सिन्हा लवली सिन्हा सतीश कुमार रश्मि कुमारी मुस्कान गुप्ता मिथुन तुरी विनय ताँती उदय कुमार दास इत्यादि लोगों की सराहनीय भूमिका रही।