श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025” का आयोजन किया गया

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025” का आयोजन किया गया
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : झंडा मैदान में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, रॉची के तत्वाधान में “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025” का आयोजन किया गया। जिला परिषद, अध्यक्ष मुनिया देवी, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अपर सर्माहता,विजय सिंह बिरुआ, अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह, श्रीकांत यशवंत विस्पुटे, जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह मो० इमरान फारूकी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। रोजगार मेला में भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों ने भाग लिया। रोजगार मेला में कुल 27 प्रतिष्ठान/संस्थानों ने भाग लिया।

जिसमें से FACTORYKAAM, New Delhi 2 COMS COUSULTING PVT LTD, Kolkata, MRF LTD, Telangana, COBRA LINE SECURITY & SERVICES PVT LTD, Giridih द्वारा कुल-145 अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए विशिष्ट अतिथियों द्वारा-10 बेरोजगार युवकों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया एवं अन्य 23 नियोजकों द्वारा कुत- 379 अम्यार्थियों को Short Listed किया गया है। जिन्हें लिखित परीक्षा/साक्षात्तकार के पश्चात अंतिम रूप से चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा

 

*_इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि_* गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सके। जिससे कि उनका भविष्य बेहतर हो सके। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनको रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। रोजगार सृजन मेले से आज सैकड़ों युवक – युवतियां अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर लौटेंगें। लेकिन,वैसे अभ्यर्थी जिनका किसी कारण चयन नहीं हो सका,वह निराश नहीं होंगे। पुनः रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा युवाओं/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को प्रयासरत है। जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेला से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि जिले के हुनरमंद युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके।

श्री मो० इमरान फारूकी, जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह के मार्गदर्शन में “रोजगार मेला 2025” का सफल आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार मेला 2025 के स्थानीय युवक/युवतियों के द्वारा विशेष रुची दिखाई गई। जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह ने बताया कि बेरोजगारों के हित में भविष्य में भी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। आयोजित “रोजगार मेला” में जिला नियोजनालय, गिरिडीह कार्यालय के श्री कुमार अनिरूद्ध सिंह, उ०व० लिपिक, श्री धर्मेन्द्र कुमार, यंग प्रोफेशनल, श्री प्रमोद बेदिया, अनुसेवक, श्री मनोहर मुर्मू, श्री सुनु राम हॉसदा, श्री रंजीत दास, सुरक्षा प्रहरी का भी सहयोग सराहनीय रहा।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *