बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा एन डी ग्रोवर की मनाई गई पुण्यतिथि

बीएनएस  डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा एन डी ग्रोवर की मनाई गई पुण्यतिथि
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह

सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने विद्यालय परिसर में स्थित महात्मा नारायण दास ग्रोवर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “महात्मा एन डी ग्रोवर जीवन समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए अनुकरणीय है।

शिक्षा जगत में खासकर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों में इनके कार्य सदैव याद किए जाएंगे। डीएवी संस्थान ने महात्मा एन डी ग्रोवर को डी ए वी का गांधी, दधीचि, ऋषि और कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित किया। बच्चों को शिक्षा एवं समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में उनका अहम योगदान रहा। इसके लिए उन्होंने लगभग 300 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना देश के विभिन्न हिस्सों में करके स्वयं को एक सफल सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में गौरवान्वित किया।

मौके पर के एल देशमुख, एस के पटनायक, बी के सिंह, एस एस महापात्रा, नवीन कुमार, जावेद अकरम मौजूद रहे।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *